नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के तीन बॉक्सिंग खीलाड़ी हरियाणा में में दिखाएंगे मुक्के का दम

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 02, 2022
135

By : शाकिर अंसारी 

वाराणसी : वाराणसी स्थित बीआईटी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें चंदौली जनपद के नन्द  बॉक्सिंग अकैडमी से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव तथा नंद बॉक्सिंग एकेडमी के कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि नितेश सोनकर 60 केजी में, नीलम चौहान 57 केजी में तथा गुड़िया 75 केजी वर्ग भर में गोल्ड मेडल जीती जो हरियाणा में  एमडीयू विश्वविद्यालय में होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय मेडलिस्ट खिलाड़ी नीलम चौहान को बेस्ट बॉक्सर का भी खिताब दिया गया। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनीता अग्रहरि, कोषाध्यक्ष प्रताप चौबे,सैक के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव एवं समस्त खिलाड़ियों ने खुशी जताई एवं हरियाणा में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?