बालिकाएं राष्ट्र निर्माण की महान शिल्पी होती हैं..वजीर अंसारी पूर्व डीजीपी

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 28, 2022
266

मदरसा अंजुमन इस्लामिया उनवल में गर्ल्स हाईस्कूल का शिलान्यास।

उनवल : पढ़ी लिखी लड़की घर की रोशनी होती हैं शत् प्रतिशत तभी लोग शिक्षित होंगे जब देश की बालिकाएं शिक्षित होंगी एक बालिका अपने परिवार तथा अपने भावी बंच्चों को संस्कार व शिक्षा देकर उन्हें सुयोग्य नागरिक बनाने में अहं भूमिका अदा करती हैं इस लिए बालिकाएं राष्ट्र निर्माण की महान शिल्पी होती हैं ।

उक्त हृदय की उद्दगार नगर पंचायत उनवल के मदरसा अरबिया अंजुमन इस्लामिया के प्रांगण में गर्ल्स हाईस्कूल का शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आई पी यस मोहम्मद वजीर अंसारी पूर्व डीजीपी छत्तीसगढ़ ने अपने संबोधन में कहीं तथा बालिकाओं के शिक्षा देने की आवश्यकता व महत्ता पर काफी बल दिया।

राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त उर्दू एकेडमी के चेयरमैन कैफूलवरा ने अपने संबोधन में कहा जिस देश में बालिकाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाता है वही देश आगे चलकर शिक्षित व सशक्त राष्ट्र बनता है क्यों कि स्वस्थय मां ही स्वस्थ बच्चे को पैदा कर तथा शिक्षा व संस्कार देकर आदर्श नागरिक व गौरवशाली देश के निर्माण में उनकी ब्यापक भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु तिवारी ने  कहा कि जहां मुस्लिम कंट्री में बालिकाओं के शिक्षा पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है वहीं हमारे देश व इस नगर पंचायत के मदरसे में गर्ल्स हाईस्कूल का शिलान्यास कर उन देशों को यह कार्यक्रम यह संदेश देता है कि बालिकाओं की शिक्षा आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है।कार्यक्रम का संचालन मदरसे के कार्यसमिति के सदस्य एडवोकेट जलालुद्दीन खां ने किया।

अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी  नगरवासियों तथा अतिथियों को मदरसे के प्रबंधक हबीबुल्लाह खां तथा प्रधानाचार्य बदीउज्जमा कासमी,ने मुबारकबाद दिया। इसके पूर्व विधालय के उप प्रबंधक डा मुनव्वर अहमद ने अतिथियों को माल्यार्पण तथा शाल देकर सम्मानित किया।उक्त अवसर पर अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, बबुआ हरिशंकर सिंह,डा डी राम, सूर्यप्रकाश पांडेय,कृष्ण केशव मिश्रा, दिलीप यादव,कृष्ण प्रताप मिश्र, राहुल सिंह,डा अब्दूल मुईद,मुरारी सेठ सहित सैकड़ों की संख्या में हिन्दू तथा मुस्लिम भाई उपस्थित थे।

रात 10 बजे से विद्वान मौलानाओं द्वारा 14 छात्रों तौकिर अहमद उनवल, हम्माद आजम उनवल, मोहम्मद अमन संत कबीर नगर, अब्दूल हन्नान उनवल, मुहम्मद अमीन झारखंड, मुहम्म्द यूसूफ महराजगंज,मुहम्मद असलम महराजगंज, मुहम्मद शुऐब मऊ,मुहम्मद अल्ताफ झारखंड,नवेद अख्तर गोरखपुर,उबैदुल्लाह महराजगंज, शहनवाज गोरखपुर, अबुल कलाम झारखंड, अबूहरैश महराजगंज को रश्म पगड़ी के अंतर्गत हाफिज की डिग्री दी जायेगी।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?