टाइटन गाजीपुर की टीम ने सनी गारमेंट्स वाराणसी को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 07, 2022
199

By : शाकिर अंसारी 

मुगलसराय : एम.पी.एल कप 2022 का फाइनल मैच आज चौरहट पड़ाव के खेल मैदान में खेला गया जिसमें टाइटन गाजीपुर की टीम ने सनी गारमेंट्स वाराणसी को  रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सन्नी गारमेंट्स सिर्फ 49 रन बनाए, जिसमे अभय 14 रन मुख्य स्कोरर थे। गाजीपुर की तरफ से रेहान ने एक विकेट ज्ञानश्वर ने दो विकेट रजत ने दो विकेट लिया, जवाब में जानू की नाबाद 28 रन की पारी से 3 बॉल पहले ही 9,3 ओवर में ही गाजीपुर ने मैच 4 विकेट से जीत के खिताब जीत लिया मैन ऑफ़ द मैच जानु को दिया गया मैन आफ द सीरीज अभय यादव को दिया गया बेस्ट गेंदबाज रेहान को दिया गया सन्नी गारमेंट्स की तरफ से सावन ने तीन विकेट लिया विकास रबादा ने दो विकेट लिया एक विकेट बिलाल को मिला विजेता टीम को नब्बे हजार कैश और ट्रॉफी उपविजेता को पैतालीस हजार कैश और ट्रॉफी भी दिया गया  मैच के अंपायर वारिस और यूसुफ थे मैच रेफरी एम डी ,हैदर थे स्कोरर सेराज खान थे चीफ गेस्ट अनवार अहमद थे स्पेशल गेस्ट और कमेंटेटर शौजब हुसैन थे सम्मानित अतिथि मेहदी भाई थे इस अवसर पे साजन इरफान मुरारी,अंसार,साद सोनू चंदन आदि लोग मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?