मासूम का शव नाले में मिलने से मचा हड़कंप

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 19, 2022
193

बारा : (गाजीपुर) गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बारा गांव में विगत 4 दिनों से गायब एक मासूम का शव नाले में मिलने से हड़कंप मच गया लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा शव को देख चीख-पुकार मच गया। वही बच्चे का शव देखकर माँ की हालत बिगड़ गई।

गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बारा गांव के रौजा मोहल्ला निवासी इकबाल खान का 10 वर्षीय पुत्र अहमर खान विगत 4 दिनों से लापता था शारीरिक रूप से कमजोर इस बच्चे की खोजबीन में घरवाले लगे हुए थे। सगे संबंधियों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी इस बच्चे के खोजबीन की मुहिम चल रही थी। की बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोगों द्वारा गंगा नदी में गिरने वाले नाले में मासूम का शव देखा। इसकी जानकारी परिजनों को दी घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित गांव में हड़कंप मच गया लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चे की खोजबीन की जा रही थी। कि बुधवार को लोगो की नजर नाले में एक अज्ञात शव पर पड़ी। अनहोनी की आशंका को लेकर लोगो ने इसकी सूचना आस पास के लोगो को दी। मौजूद ग्रामीणो ने शव की शिनाख्त गांव निवासी इकबाल खान के दस वर्षीय पुत्र अहमर खान के रूप में की। चार दिनों से शव नाले में पड़े होने के कारण पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था। इस संबंध में गहमर कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि किसी के द्वारा इस प्रकार की कोई सूचना नही मिली है। मामले की जानकारी प्राप्त की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?