आयुष हेल्थ केयर हॉस्पिटल आईसीयू डायलिसिस सेंटर का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 18, 2022
165


By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : मुगलसराय चकिया मार्ग पर स्थित आयुष हेल्थ केयर हॉस्पिटल का 15 वर्षगात मनाया गया। वर्षगात आईसीयू व डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ नगर विधायक रमेश जायसवाल ने किया। इस दौरान क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी, चिकित्सक,अन्य सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान डॉ ए.के सिंह ने आए सभी लोगों का स्मृति चिन्ह फूल माला से स्वागत किया। डॉक्टर ए के सिंह ने  कहा कि हमारा हॉस्पिटल 15 वर्षो से चला आ रहा है।

डायलिसिस सेंटर के इलाज करवाने के लिए मरीज वाराणसी जाया करते थे। इन सभी समस्याओं को देखते हुए आयुष हेल्थ केयर सेंटर ने अलीनगर स्थित आलू मिल के समीप डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया है। जिससे मरीजों को अच्छी व्यवस्था मिले और मरीजों का इलाज संभवत आयुष हेल्थ केयर में ही हो जाए। हमे ईलाज करने के डरना नही हैं बल्कि डर को निकाल कर मरीजों को ईलाज करना पहली प्राथमिकता है। डॉक्टर भगवान का दूसरा स्वरूप होता हैं। मरीज इलाज करवाने के लिए डॉक्टर को भगवान समझ लेते हैं इस लिए ईलाज व ऑपरेशन  करते समय सावधानी रखे। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?