By : शाकिर अंसारी
चंदौली : अंडर 17 डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मेमोरियल क्रिकेट सोनेट ग्राउंड आगरा में हो रहा जिसमे सिवान ,सलेमपुर मुगलसराय ,लखनऊ, वाराणसी, चंदौली, बरेली भदोही, आगरा, नूह आदि को मिलाकर दस टीमों ने भाग लिया लीग मैच के दौरान हर ग्रुप की टॉपर टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।आज सोनेट ग्राउंड पर बनारस और भदोही ने अपने अपने लीग मैच जीते फाइनल मुकाबला 17 अक्टूबर को सोनेट्ट ग्राउंड पर दिन में 11 बजे से खेला जाएगा। मैच के अंपायर धनजय कुमार और चंदन यादव थे। मैच रेफरी शौजब हुसैन थे, आयोजक मोहम्मद कासिम ने बताया कि फाइनल जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के अलावा कैश प्राइज भी दिया जाएगा। मैच के दौरान मुकेश पटेल चांदली से बनारस से आशीष देव भदोही से खालिद अंसारी सिवान से ओमकार सलेमपुर से कोच शालेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। चीफ गेस्ट एम आई एम के आगरा महासचिव इदरीस अली मौजूद रहे, वीआईपी गेस्ट अंसारी मौजूद थे।