उत्तर प्रदेश शासन की स्मार्टफोन वितरण योजना के दूसरे चरण में आयोजित हुआ कार्यक्रम

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 15, 2022
145


By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली मे उत्तर प्रदेश शासन की स्मार्टफोन वितरण योजना के दूसरे चरण में आयोजित कार्यक्रम  का शुभारंभ उपजिलाधिकारी, दीनदयाल उपाध्याय नगर  अविनाश कुमार के मुख्य आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर बोलते हुए अविनाश कुमार ने कहा कि संचार के इस माध्यम के आधार पर बात करके भी छात्र छात्राएँ अपनी शैक्षिक समस्याओं को सुलझाहुए सकते है।मोबाइल फोन के माध्यम से अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ कार्यक्रमों की आवश्यकताओं के अनुसार रिकॉर्डिंग की जा सकती है और इनको छात्र छात्राएँ आवश्यकतानुसार घर पर बैठकर देख सकते हैं।मोबाइल फोन के माध्यम से विशेष प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकताओं के अनुसार रिकॉर्डिंग की जा सकती है. ये कार्यक्रम प्रयोग प्रदर्शन तथा शिक्षण प्रक्रिया से सम्बंधित हो सकते हैं. इनको छात्र आवश्यकतानुसार घर पर बैठकर देख सकते हैं।मोबाइल फोन के माध्यम से विशेष प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकताओं के अनुसार रिकॉर्डिंग की जा सकती है. ये कार्यक्रम प्रयोग प्रदर्शन तथा शिक्षण प्रक्रिया से सम्बंधित हो सकते हैं. इनको छात्र आवश्यकतानुसार घर पर बैठकर देख सकते हैं।इसका प्रयोग करने पर छात्रों का मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, संवेगात्मक विकास संभव है।

अविनाश कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को भविष्य हेतु शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप सभी लोग शासन के अभ्युदय योजना से जुड़कर लाभान्वित हो सकते हैं। इस अवसर पर स्वागत करते हुए प्रो उदयन मिश्र ने कहा कि आज सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ लेते हुए घर पर बैठे हुए अपनी आवश्यकता से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है । इस अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन देते हुए प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी जी ने कहा कि आज़ादी के उपरांत बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएँ वर्तमान समय में लागू हुई है जिससे कि आम आदमी को लाभ मिल रहा है, तकनीकी का उपयोग करते हुए छात्र छात्राएँ अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते है । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रो अरुण ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो इशरत जहां ने किया । इस अवसर पर प्रो संजय, नोडल  प्रभारी प्रो मनोज,प्रो अमित, प्रो राजीव, डा वंदना, डा भावना, डा संदीप, डा मनोज, डा सुनील, डा अजय, डा विजयलक्ष्मी, डा मेहबूब, डा हर्ष, डा मीना, डा शशिकला, राहुल, सुनील के साथ 85 स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के लाभार्थी छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?