हत्या का 24 घंटे के अंदर पुलिस किया ने किया खुलासा हत्या करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 15, 2022
135

By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर गांव में गुरुवार की रात युवक की उसके घर से कुछ ही मीटर दूर धारदार हथियार से की गई बेहरमी से निर्मम हत्या का खुलासा  पुलिस ने एक ही दिन में कर दिया । मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया  जिनके पास से घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया छुरा भी बरामद हुआ, आरोपिय के खिलाफ। वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात मोहम्मदपुर गाँव मे हुई कौशर उर्फ बब्बल पुत्र अयूब अहमद की हत्या के मामले  की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दिया।  घटना में पुलिस ने दो आरोपियों शाहनवाज एवं शहाबुद्दीन को गिरफ्तार 

किया  पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतक कौशर निवासी मुहम्मदपुर बहुत ही गंदा इंसान था। मृतक एक लड़की का अश्लील विडियो बनाकर उसको ब्लैक मेल कर रहा था। कौशर को हम दोनों ने वह अश्लील विडियो मोबाईल से डिलिट करने के लिए कहा। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ। 


इसके बाद हम दोनों ने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। इस दौरान उसको गुरुवार को  रात करीब 12.00 बजे उसके ही निर्माणाधीन घर के पास बुलाया। जहाँ पहले हम तीनों मिलकर शराब पिये। जब पानी खत्म हो गया, तो मृतक से पानी मंगाया गया। जो फ्रूटी की बोतल मे पानी लाया। उसके बाद शहाबुद्दीन द्वारा मृतक कौशर को पकङ लिया  तथा शहनवाज द्वारा छुरे से मृतक के गर्दन, पेट, पीठ व हाथ पर कई स्थानों पर कई बार प्रहार किया। मृतक कौशर भागने लगा व शहनवाज से चाकू छीनने लगा। जिससे शहनवाज का हाथ भी कट गया। इसके अलावा हम दोनों ने मृतक का मोबाइल ले जाकर पड़ाव गंगा मे फेक दिया। इसके बाद एक डाक्टर के यहां जिसका नाम पता नहीं जानता उससे शहनवाज ने अपना पट्टी कराया। अभियुक्त शहनवाज द्वारा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल छूरा भी अपनी निशानदेही पर घटनास्थल के पास स्थित बाऊण्ड्री के अन्दर से बरामद कराया तथा अभियुक्त शाहनवाज के पहने हुए कपड़े जिसपर खून के धब्बे लगे हैं उसे भी बरामद किया गया।

बरामदगी 

1.एक अदद आला कत्ल रक्त रंजित छूरा।

2.अभियुक्त शाहनवाज का रक्त रंजित टी-शर्ट, गंजी व लोवर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.प्रभारी निरीक्षक  संतोष कुमार श्रीवास्तव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

2.निरीक्षक अपराध महमूद आलम,

3.उ0नि0 मिर्जा रिजवान अली बेग चौकी प्रभारी दुलहीपुर

4.उ0नि0 दिलीप कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी जलीलपुर,

5.उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा

6.हे0का0 मनोज उपाध्याय 

7.का0 आकाश सिंह




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?