बारा : (गाजीपुर) गहमर कोतवाली अंतर्गत बारा में परिवारिक कलह से तंग आकर एक अधेड़ ने गांव के बाहर बगीचे में आम के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। गहमर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवराई तहसील क्षेत्र के बारा गांव के पुरब तरफ हरिजन बस्ती निवासी अक्षय लाल राम ने गांव के बाहर वीरवर राय पोखरा के पास स्थित बगीचा में आम के पेड़ से लटकर अपनी जान दे दी। मृतक के पुत्र अभिषेक राम ने पुलिस को घटना की लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मृतक अक्षय लाल बीते 2 दिन पूर्व घर में हुए विवाद को लेकर लापता थे। परिवार के लोगों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद इनका पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह शौच के लिए जा रहे लोगों में पेड़ से लटकते हुए शव देख घटना की जानकारी परिवारजन व पुलिस को दी। मृतक लूंगी और शर्ट पहने हुए था और नए रस्सी के सहारे गर्दन में फंदा लगाकर पेड़ से झूल गया था। घटना कब की थी यह अभी पता नहीं चल सका है। मृतक के 3 पुत्र व एक पुत्री हैं। मौत की सूचना पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी मीरा देवी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।
इस बाबत गहमर कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि बारा गांव के बगीचे में एक पेड़ पर अधेड़ द्वारा रस्सी के सहारे आत्महत्या किया गया है। मृतक के पुत्र के द्वारा मिले तहरीर के आधार पर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।