गंगामित्रों एवं गंगाटास्क फोर्स के संयुक्तत्वाधान में करवत के महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में वृहद पौधारोपण चलाया गया अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 12, 2022
158


सफाई एव वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया

By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : ख़बर जनपद चंदौली के दुलहीपुर के करवत गांव में गंगामित्र एवं 137 बटालियन गंगा टास्कफोर्स के संयुक्त तत्वाधान में करवत ग्रामसभा के महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में सफाई एव वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैरिअर गुरू रविन्द्र सहाय, गंगा शोध केन्द्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सी. शेखर एवं गंगा टास्कफोर्स से सुबेदार शिवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। पौधारोपण कार्यक्रम में बीएचयू के 50 गंगा मित्र एवं आर्मी के 20 जवानों के साथ करवत गाव की सैकड़ों  महिलायें एवं युवा भागीदारी की। वही मुख्य अतिथि कैरिअर गुरू रविन्द्र सहाय ने युवाओं के अन्दर जोश भरते हुये कहा कि आज का यह कार्यक्रम युवाओं को समर्पित है।


पौधे हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं,कोरोना काल में आक्सीजन की कमी ने सभी को यह चेताया है कि पौधारोपण एवं उसको संरक्षित करना बहुत जरूरी है। महिलाओं एवं नवयुवतियों की भागीदारी इस बात का संकेत है कि ग्रामीण लोग भी पर्यावरण सरंक्षण को लेकर जारूगक हो गये हैं। सरकार के स्वच्छता अभियान के लिये एक महत्वपूर्ण संदेश है।

बी.एच.यू. गंगा शोध केन्द्र के व्यवस्थापक सी. शेखर ने नमामि गंगे परियोजना के महत्व को बताया साथ ही किस जगह पर किस प्रकार के पौधे लगाये जाये वहां को नेटिव प्लांट क्या है। पौधे वातावरण में 21 प्रतिशत की मात्रा को बैलेंस करते हैंं। पौधे से हमेशा आक्सीजन के अवाला भोजन भी प्राप्त होता है जिससे हमारा जीवन गतिशील रहता है। आर्मी से सुबेदार शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी गंगा टास्क फोर्स गंगा सफाई अभियान हो या पर्यावरण संरक्षण हो हमेशा तैयार रहती है उनकी बटालियन पौधों की नर्सरी के साथ अभियान में जुड़ती है। गंगामित्रों के साथ हमेशा कार्य करती रहती है और आगे भी करती रहेगी।

कार्यक्रम में करवत ग्रामप्रधान विजय पटेल ने सभी अतिथियों का माल्यापर्ण एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया और इसका प्रण लिया कि जो पौधे आज लगाये जा रहें है इनका देख-रेख करना हमारी जिम्मेदारी है। गंगामित्र कोआर्डिनेटर घनश्याम ने वहां उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलवाई। कुछ गंगामित्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन गंगामित्र नीरज पटेल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन स्नेहा कश्यप ने किया।

इस कार्यक्रम मुख्य रूप गंगामित्र नीरज पटेल, मनोहर, राजकुमार, विरेन्द्र,विशाल,शंकर ,अजीत,अजय एवं ग्रामीण युवा, लोगों में केशनाथ पटेल, मानवधिकार में जिला अध्यक्ष कमरुल इस्लाम शिवम गुप्ता,चंदन विश्वकर्मा, फारुख शाह, आशीष गुप्ता, नीरज पटेल काजू कुरैशी आदि लोग शामिल रहे।






Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?