अकीदत के साथ जश्ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर गुजा हर गली या रसूल या रसूल, सरकार की आमद मरहबा

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 09, 2022
180


By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : दुलहीपुर के साहुपुरी रोड से हजारों के तायदाद में अकीदत के साथ जश्ने  ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया गया। इस दौरान जुलूस उठाकर ईद मिलाद उन नबी का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया है। ये त्योहार इस्लाम धर्म का यह बेहद महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिन को याद करने और इसे खुशी से मनाने के लिए रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन ईद ए मिलाद उन नबी मनाया गया है।


रोड पर लोगो ने जुलूस निकला जुलूस में हजारों लोगो को भिड़ लगी रही, घोड़े डीजे,वाहनों पर हरा झंडा लगाकर फहराया साथ ही जुलूस के दौरान तिरंगा झंडा देखने में भी नजर आया छोटे छोटे बच्चे एवम बड़े बुजुर्ग भी इस जुलूस में बड़चढ़ कर हिस्सा लिए पैदल चल के नारे लगाए गए, जश्ने आमदे रसूल  अल्लाह ही अल्लाह, पत्ती पत्ती फूल फूल फूल या रसूल या रसूल, चमन चमन कली कली अली अली, सरकार की आमद मरहबा मरहबा, मदनी की आमद मरहबा, शोड़े की आमद मरहबा, के साथ लोगो ने नारे लगाए और  अपने घरों और मस्जिदों में पवित्र कुरान को पढ़े।  लोगो ने बताया की इस दिन  कुरान पढ़ने और मोहम्मद साहब के संदेशों का पाठ करने से अल्लाह की रहमत बरसती है। ईद ए मिलाद उन नबी के दिन जुलूस निकाला जाता है और गरीबों को खाना खिलाया जाता है। इस मौके पर शिवम गुप्ता, जमालुद्दीन अंसारी, काजू कुरैशी,मु सुलेमान,मु आजम,गुड्डू,आरजू कुरैशी,लालू कुरैशी,फारूक शाह,अनवर,जुल्फेकार कुरैशी,नाटे कुरैशी,आशीष गुप्ता, राज कुमारी गुप्ता,शय्यद जाफरी, खुर्शीद आलम, हमीदुल्लाह अंसारी,शाहिद खान,कमरूल इस्लाम,सलमान रफीक,शामसुल इस्लाम, आसिफ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?