छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफतार, दूसरे की तलाश जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 29, 2022
295

दिलदारनगर : (गाजीपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज से पढाई कर घर जा रही छात्रा का दिनदहाड़े सरेराह अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आप को बताते चलें कि बीते दिनों छात्रा का दिन दहाड़े सरेराह अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले  आरोपियों की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने बुधवार की सुबह में दुष्कर्म के एक आरोपी को दबोच लिया। उसिया गांव निवासी इरफान खान उर्फ कल्लू पुत्र सरफराज को उसिया गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। थाना निरीक्षक अशेष सिंह ने बताया कि पीड़िता थाना क्षेत्र के एक गांव की इंटर कॉलेज में 9 वीं कि छात्रा है और दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दूसरा आरोपी की तलाश जारी है ।उसे  भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?