जिलाअधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को कार्य करने निर्देश दिया

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 27, 2022
223


By : शाकिर अंसारी 

डीडीयू नगर : (चंदौली) डीडीयू नगर वार्ड नंबर 2 शाहकूटी हनुमानपुर पी.डी.डी.यू.नगर मुगलसराय निवासी दिव्यानंद भारती उर्फ गुडलक भारती ने  मुगलसराय कोतवाली में चल रहे पीस कमेटी की मिटिंग के दौरान जिला चन्दौली के जिला अधिकारी से अपने वार्ड में टूटा हुआ बिजली का पोल व पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त सड़क और नालियों को लेकर किया शिकायत किया, शिकायत करने पर तत्काल जिलाअधिकारी ने नगर पालिका परिषद पी.डी.डी.यू. नगर के अधिशासी अधिकारी को दिशा निर्देश करते हुए कार्य करवाने का आदेश दिया तथा अधिशासी अधिकारी को दिव्यानन्द भारती उर्फ गुडलक भारती ने लिखित रूप से भी प्रार्थना पत्र दिया वार्ड की जनता से हस्ताक्षर करवा करके सौंपा गया। साथ ही 

दिव्यानन्द भारती उर्फ गुडलक भारती ने बताया कि इसी रोड व रास्ते पर नगर पालिका का गैरेज व पानी टंकी भी है यहाँ सभी साफ सफाई व कूड़ादान की गाड़ीया खड़ी होती है।जिससे जल्द से जल्द समस्या को निजात मिल पाए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?