भारतीय फन ए सिपाहगिरि ए एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा कार्यक्रम आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 26, 2022
218


वाराणसी : 25 सितंबर 2022 दिन रविवार दोपहर 2 बजे भारतीय फन ए सिपाहगिरि ए एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में भारतीय फन ए सिपाहगिरि ए एसोसिएशन की चुनावी मीटिंग बनारस सिटी   पब्लिक स्कूल दोषीपुरा नवापुरा में हुई । चुनावी मीटिंग की अध्यक्षता हाजी मुख्तार अहमद ने किया और संचालन मोहम्मद शाहिद अंसारी ने किया। कमेटी से जुड़े अलग अलग जनपदों के खलीफा और सदस्य शमिल हुए । प्रदेश कमेटी के चुनाव में सर्वसम्मति लोगों का चुनाव किया गया ।

 अध्यक्ष 

 हाजी मुख्तार अहमद, सलेमपुरा 

शमीम अहमद उस्ताद, कोयला बाज़ार

हाजी मोहम्मद असलम, रामापुरा 

 डॉ0 इक़बाल अहमद लल्लापुरा

 हाजी इस्तियक अहमद औरंगाबाद

 प्रबंधक

मोहम्मद असलम खलीफा, बड़ी बाज़ार

उप प्रबंधक 

निज़ामुद्दीन खलीफा बजरडीहा

नायब अबुल हसन कुरैशी , राजा बाज़ार 

महासचिव

मोहम्मद शाहिद, जैतपुरा 

  सचिव 

मास्टर शहाबुद्दीन , पियरी

निज़ामुद्दीन उस्ताद , चन्दौली 

अनवर अली सुन्दरपुर 

मोहम्मद शाहिद, हुकुलगंज 

कोषाध्यक्ष

मोहम्मद इकराम उस्ताद, दोषीपुरा

एडिटर

ज़ुल्फिक़ार अली, सालारपुरा

प्रवक्ता

इक़बाल कौसर (बोदा अंसारी) जैनपुरा 

मीडिया प्रभारी

तुफैल अहमद, काज़ीपुरा 

वसीम अहमद , बजरडीहा

कार्यकारिणी सदस्य

उमर फारूक़ (शेरू), कोयला बाज़ार

ज़ुबैर आदिल, जलालीपुरा 

मोहम्मद सईद, दालमंडी

शकील खलीफा , सरैय्याँ 

मजिदुल्लाह खलीफा , ककरमत्ता

इक़बाल खलीफा ,बजरडीहा

मुमताज़ खलीफा, नदेसर

सुलेमान खलीफा , अशफाक नगर

कानूनी सलाहकार

अब्दुल्लाह बिन गफ्फार (Adv.) नदेसर

मोहम्मद युसुफ (Adv.) नदेसर

जिला बनारस विधानसभा प्रभारी

शहर उत्तरी प्रभारी : मुमताज़ खाँ , नदेसर

शहर दक्षिणी प्रभारी उमर फारूक़ (शेरू) , कोयला बाज़ार

रोहनिया प्रभारी : मोबीन खलीफा   

लोहता । नवनिर्वाचित सदर जनाब मोहम्मद असलम खलीफा  ने पचासा के सम्बंध में 

बताया कि जो गाईडलाईन मोहर्रम के वक़्त अखाड़े  के जुलूस में थी  वही गाईड लाईन पचासा के जुलूस में भी रहेगी इस साल पचासा 27/9/2022  दिन मंगलवार को रहेगा ।

मीटिंग की सदारत हाजी मुख्तार अहमद साहब ने की और संचालन मोहम्मद शाहिद अंसारी ने किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?