मुगलसराय कोतवाल बने संतोष श्रीवास्तव

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 22, 2022
593

एसपी ने चार थानाअध्यक्ष व तीन एसआई को किया इधर से उधर मिली नई तैनाती

By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : कानून व्यवस्था दुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने चार थानाअध्यक्ष व तीन एसआई को इधर से उधर किया है।मुगलसराय कोतवाली संभाल रहे बृजेश तिवारी को जनशिकायत के लिए रखा गया है। क्राइम ब्रांच विवेचना सेल संभाल रहे संतोष श्रीवास्तव को कोतवाली मुगलसराय का प्रभार सौंपा गया है। चकिया भूमि विवाद में घिरे थानाअध्यक्ष राजेश यादव को क्राइम ब्रांच विवेचना सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं क्राइम ब्रांच विवेचना सेल देख रहे मुकेश कुमार को प्रभारी चकिया बनाया गया है। इसी क्रम में एसआई चौकी प्रभारी चंदासी को कस्बा चंदौली का प्रभार दिया गया है। सुनील कुमार को थाना अलीनगर से पुलिस चौकी कूड़ा बाजार भेजा गया है। चंदौली कस्बा देख रहे एसआई सहिपाल यादव को थाना चन्दौली ने तैनात किया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?