आरटीओ के दलालों की गुंडागर्दी

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 18, 2022
458


By : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : जहां पर हर काम में दलाल मौजूद रहते हैं उसका नाम मुंबई है। हालांकि वर्तमान में भारत सरकार ने सभी काम इंटरनेट के माध्यम से करने की व्यवस्था कर दी है पर लोग झंझट से बचने के कारण आसानी से काम हो जाता है इसलिए दलाल के पास जाते हैं। लेकिन आरटीओ के काम के दलाल दलाली के साथ दादागिरी भी करते हैं। ऐसी ही एक घटना नवी मुंबई कोपर खैराने के कमलेश शुक्ला के साथ घटी। अपनी पुरानी लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए उन्होंने एक दलाल को दिया। दलाल ने  ₹5000 मांगे।  ₹3000 देकर कमलेश शुक्ला ने काम कराने को बोला। ज्ञात हो कमलेश शुक्ला अपने परिवार का भरण पोषण दूसरों की गाड़ी चला कर करते हैं। उस दलाल ने लाइसेंस की पावती तक नहीं दी मांगने पर दादागिरी की और बोला जब तक में पूरा पैसा नहीं दोगे तब तक मैं तुम्हारा लाइसेंस क्या पावती तक तुमको नहीं मिलेगा। अब प्रश्न यह उठता है जिसकी रोजी-रोटी वाहन चालन हो उसके हाथ से यदि तुम लाइसेंस की पावती का भी अधिकार ले लोगे तो वह अपनी जीविका कैसे चलाएगा। लेकिन इन दलालों को दूसरे की तकलीफ से कोई मतलब नहीं। कमलेश शुक्ला ने कई बार निवेदन किया बाकी के दो हजार आपको मैं कुछ दिनों में दे दूंगा आप पावती तो दे लेकिन वह दलाल पावती नहीं दे रहा है। क्या इसके ऊपर नवी मुंबई का आरटीओ ऑफिस संज्ञान लेकर एक दिहाड़ी मजदूर की तरह मेहनत करने वाले वाहन चालक कमलेश शुक्ला को लाइसेंस दिलाएगा।आरटीओ दलाल का मोबाइल नंबर 9323667777


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?