To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : सुरेन्द्र सरोज
नवी मुंबई : श्रीराम आर्केड सोसायटी के तरफ से सेक्टर 20 कामोठे नवी मुंबई स्थिति आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव एवं आजादी के 76वे वर्षगाठ मुख्य अतिथि सरदार बल्लभ भाई पटेल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य:AIHB वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार श्री महेन्द्र वर्मा के द्वारा झंडा रोहन कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय गान हुआ इसी क्रम में श्री वर्मा ने कि अखण्ड भारत के जनमानस देशभक्ति में मंत्रमुग्ध हो गए हैं, सभी देशभक्तों के आशिर्वाद से विष्व के सामने भारत विश्व गुरु बनने की तैयारी में है, कुछ असुर प्रजाति के लोग देश में नकारात्मक वाइरस फैलाने का कार्य करने की कोशिश में लगे हैं परन्तु कुछ करने के पहले ही माता रानी जी की कृपा से सब के सब पकड़े जा रहे हैं, आजादी के बाद आज पहली बार स्वदेशी तोपों से सलामी दी गई और जितने भी मसीनरी हम इंपोर्ट करते थे आज हमारा हिन्दुस्तान इतना ताकतवर देश बन चुका है कि सुई धागा से लेकर मेट्रो, लड़ाकू विमान, तोप, मिसाइल आदि खुद बना रहा है।कार्यक्रम में सोसायटी सैकड़ों देशभक्त सामिल हुवे और देश भक्ति के प्रति संछिप्त में अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर चेयरमैन श्री अमोल एम येवले, जनरल सेक्रेटरी श्रीमती सारिका भेंडे, सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्था की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश महेन्द्र वर्मा जी , श्रीमती शोभा, श्रीमती मनीषाj, श्रीमती हेमा जी, श्रीमती वर्षा जी एवं सैकड़ों सोसायटी के मेंबर उपस्थित रहे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers