खिलाड़ियों संग शिक्षण संस्थानों ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 14, 2022
233

By : शाकिर अंसारी

चंदौली : आज़ादी की 75वी अमृत महोत्सव 15 अगस्त से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को दोपहर नन्द बॉक्सिंग एकेडमी(जिला बॉक्सिंग संघ), मुग़लसराय कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, समर्पण क्लासेस,फिजिक्स वर्ल्ड क्लासेज, इंग्लिश एक्सप्रेस के संयुक्त तत्वावधान में 75 मीटर लम्बा तिरंगा के साथ लगभग 500 विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के साथ 40 फ़ीट रोड से लॉट न.1 व 2 से होते हुए पटेलनगर, रविनगर,आर्यसमाज मंदिर जी टी रोड से पीडीडीयू जंक्शन तिरंगा स्थल के पास यात्रियों को  जागरूक करने व एक साथ राष्ट्रीय गान गाकर पुनः गालामंडी,कसाबमोहाल होते हुए 40 फ़ीट रोड स्थित एमसीआई इंस्टीट्यूट के पास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान सभी बच्चों ने भारत माता की जय,बन्दे मातरम,इंकलाब जिंदाबाद,सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा इत्यादि नारे लगाते रहे। इस दौरान सभी विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के साथ संस्थाओं के प्रमुख कुमार नन्दजी,मनीष सिंह,राजीव विश्वकर्मा,अमित गोस्वामी,मनोज मौर्या तथा चंद्रभूषण मिश्रा उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?