चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक अधेड़ गिरकर गंभीर रूप से घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 08, 2022
213

दिलदारनगर : (गाजीपुर) पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक अधेड़ गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन-फानन में आसपास के लोगों के द्वारा उसे 108 एंबुलेंस के नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के दिलदार नगर रेलवे स्टेशन पर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन से उतरकर यात्री बिहार प्रांत के मुंडेश्वरी निवासी मोहम्मद जियाउल हक 55 वर्ष पुत्र मोहम्मद बशीर पानी पीने के लिए उतरे थे तभी ट्रेन खुल गई जिसे जल्दबाजी में पकड़ने के दौरान इनका पैर फिसल गया और व्यास ट्रेन के नीचे चले गए। घटना में इनका एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। हनी यात्रियों द्वारा घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई जिस पर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस ने घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय आनंद ने बताया कि ट्रेन से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका उपचार किया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?