भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण में शिथिलता न बरतें राजस्व टीम ....जिलाधिकारी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 25, 2022
160


By : शाकिर अंसारी

चंदौली :सकलडीहा कोतवाली परिसर में आयोजित *थाना समाधान दिवस* में कुल 15 शिकायतें मिली, मौके पर 04  का निस्तारण किया गया। शिकायत पत्र को संबंधित अधिकारियों को हस्तगत कराते हुए समुचित निस्तारण का निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थाना दिवस में फरियादियों की एक-एक कर सभी की शिकायतें सुनी। ग्राम- चिलबिला में राम शृंगार कुशवाहा के घर के पास कुआं से सटे रोड़ से संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल व पुलिस टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल मौके पर जाकर जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाए। 

 थाना दिवस में जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का ग्राम सभावार रजिस्टर बनाकर क्रमवार प्रार्थना पत्र को रजिस्टर में रखा जाय। प्राप्त शिकायत की निष्पक्षता पूर्वक राजस्व व पुलिस टीम जाकर निस्तारण करेंगे और मौके की फोटोग्राप्स भी रखा जाय। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लेखपालों/कानूनगों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे तालाब जो कागजों में मौजूद है मौके पर परती भूमी हो या अतिक्रमण किया गया हो उसको चिन्हित कर तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाय। कहा कि थाना दिवस पर जमीन संबंधी मामले, पारिवारिक मामले, छोटे-छोटे लड़ाई झगड़े समेत कई अन्य मामलों का आपसी समझौता के आधार पर सुलझाया जाता है। जिलाधिकारी ने छोटे-छोटे विवाद के समाधान के लिए थाना दिवस पर मामले के निपटारे का आह्वान किया।थाना दिवस के दौरान तहसीलदार एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, कोतवाल प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण/राजस्व निरीक्षक, लेखपाल उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?