शूट आऊट का खुलासा,तीन आरोपी गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 23, 2022
161


By : बजरंग बली तिवारी 

वाराणसी : लालपुर पाण्डेयपुर थाना अन्तर्गत बीते 14 जून की रात पान मसाला कंपनी के डीसीएम चालक और खलासी को गोली मारकर लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने शूटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के मुताबिक,इस घटना की साजिश जेल से रची गई थी। चित्रकूट जेल में बंद शातिर अपराधी श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित और गाजीपुर जेल में बंद रवि पटेल ने स्थानीय बदमाशों की मदद से लूट के वारदात को प्लान किया था।

गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर लालपुर - पाण्डेयपुर पुलिस ने घटना में फरार चल रहे मुख्य शूटर मधुबनी (बिहार) निवासी अनुज झा,बाइक चलाने वाले यश सिंह और वारदात के दौरान रेकी में सहयोग करने वाले प्रमोद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक भी बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि घटना की प्लानिंग झुन्ना पंडित और रवि पटेल के इशारे पर पाण्डेयपुर इलाके में स्थित दीपांकर पटेल के रेस्टोरेंट में बनी थी। असलहा मुहैया कराने की जिम्मेदारी रोहित यादव की थी।इसमें पाण्डेयपुर रोड पर पंचर बनाने वाला अभिषेक पटेल उर्फ बच्चा भी शामिल था।पुलिस अब इस मामले में दीपांकर,रोहित और बच्चा की तलाश कर रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?