महादेव परिसर में धूमधाम से मना योग दिवस, उपहार व प्रमाणपत्र पाकर बच्चे हुए खुश

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 21, 2022
208


By : बजरंगबली तिवारी 

वाराणसी : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पूर्वांचल के गौरवमई शिक्षण संस्थान बरियासनपुर (चिरईगांव) स्थित महादेव पीजी कॉलेज के प्रांगण में सैकड़ों छात्र-छात्राओं संग 100 बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने योग प्राणायाम में हिस्सा लिया। इस दौरान कालेज की ओर से सभी को उपहार स्वरूप टी शर्ट के साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किया गए। इस अवसर पर महादेव योग केंद्र की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता छात्रा संग विभिन्न टीमों  ने कठिन योगासन का अद्भुत प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कर्नल आशीष त्रिपाठी ने कहा कि," प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति में योग प्राणायाम का अद्भुत महत्व बताया गया है, भारतीय ऋषि मुनियों ने इसे समूचे भूमण्डल को वरदान स्वरूप दिया है, प्रधानमंत्री की पहल के बाद भारतीय योग पर समूचा विश्व लट्टू हो गया है।" वही इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडी सचिव श्याम लाल यादव उर्फ फक्कड़ गाजीपुरी ने कहा कि," योग हमारी थाती है इसे सहेज कर रखना और लोगों को लाभ दिलाना आज के युवा वर्ग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।" उन्होने यह भी कहा कि," जिस घर में योग का आगमन होगा वहां से रोग स्वतः भाग जाएगा।" उन्होंने कई कविताएं भी सुनाई। कालेज के प्रबंधक अजय सिंह ने स्वागत भाषण करते हुए योग के महत्व को विस्तार से बताया, कि योग भगाये रोग के मंत्र को  सभी को आत्मसात करना होगा। रोज मात्र 45 मिनट योग प्राणायाम के लिए अवश्य निकालें तभी सबके निरोगी काया का संकल्प भी पूर्ण होगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?