अग्निपथ योजना को लेकर युवकों का विरोध, कई बसों के तोड़े शीशे

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 18, 2022
209

By : बजरंग बली तिवारी 

वाराणसी : सेना में भर्ती को लेकर बदले प्रारूप अग्निपथ योजना का विरोध वाराणसी सहित आसपास के जिलों में भी शुरू गया है। शुक्रवार सुबह पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे युवाओं ने स्टेशन परिसर के बाहर हाथ में तख्तियां लेकर अग्निपथ योजना का विरोध जताया। रोडवेज पर पहुंची युवाओं की भीड़ ने हंगामा और नारेबाजी की। चौकाघाट,रोडवेज और इंग्लिशिया लाइन में वाहनों पर पत्थरबाजी भी किया गया है।रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की गई।कैंट स्टेशन परिसर के आसपास अफरा-तफरी की स्थिति रही।लहरतारा में जाम लग गया।जगह-जगह फोर्स तैनात की गई है।सेना भर्ती कार्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को सील कर दिया है। जिले की सीमाओं पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सोशल मीडिया पर सेना भर्ती के अग्निपथ योजना पर चल रही भ्रामक सूचनाओं और कई शहरों में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए वाराणसी प्रशासन और पुलिस अलर्ट है।गुरुवार देर रात मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों में समन्वय बैठक हुई।इसमें अवांछनीय तत्वों के साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाए जाने की रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद प्रशासन और पुलिस की ओर से संयुक्त अपील जारी की गई।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?