कार्य सम्राट शाखा प्रमुख राकेश मोरे व अमित कांबले का जन्मदिन मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 03, 2022
284


By : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : अपने कार्य से लोगों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले वाशी विभाग के शाखा प्रमुख राकेश मोरे व अमित कांबले का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।  वाशी में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में केक काटकर उक्त दोनों शाखा प्रमुखों को शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर शिवसेना के बेलापुर विधानसभा जिला प्रमुख विठ्ठल मोरे, शहर प्रमुख जितेंद्र कांबले, एकनाथ दुखंडे, उप विभाग प्रमुख राहुल देशमुख, अवधूत मोरे, प्रकाश ओंबले, गजानन घाग, शाखा प्रमुख दिलीप चरवड़ के अलावा वरिष्ठ शिवसैनिक ज्योतिराम जाधव, मुरली अण्णा तथा कई शिवसैनिक उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?