क्यों मनाया जाता है विश्व तंबाकू निषेध दिवस, डॉ आर.के

By: Khabre Aaj Bhi
May 31, 2022
264

By : मयंक कुमार

वाराणसी : लंका स्थित लक्ष्मी होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉ आर.के ( बी.एच. एम.एस.एन.डी.ई.पी) ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य तंबाकू की वजह से स्वास्थ को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाना है. दुनियाभर में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद तंबाकू के खतरे के बारे में जागरूकता फैलाना है. “पर्यावरण के लिए खतरनाक है तंबाकू” है. तंबाकू का इस्तेमाल सेहत को काफी नुकसान पहुंचाता है. इस खास दिन पर इस बारे इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी दी जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल लगभग 80 लाख लोगों की मौत तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से होती है. तंबाकू के सेवन से हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर और डायबिटीज होती हैं. इसके अलावा इससे टाइप 2 डायबिटीज का खतरा भी बढ़ता है. इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकासान के बारे में बताना है. तंबाकू स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है. इसका सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को सामना करना पड़ता है. हर साल लाखों की संख्या में लोगों की मौत तंबाकू के सेवन के कारण होती हैं. लोगों को इसके नुकसान के बारे में बताते हुए तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है. युवाओं को भी इस बारे में समझाया जाता है ताकी वे इसकी शुरुआत कर सकें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?