नागरिकों की समस्याओं को लेकर नगरसेविका ने सौंपा वाशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक को ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
May 19, 2022
342

 By  : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : वाशी प्रभाग क्रमांक 64 की पूर्व नगरसेविका दिव्या वैभव गायकवाड ने प्रभाग के रहवासियों की शिकायत के आधार पर वाशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक रमेश चव्हाण से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि स्कूल व कॉलेज की छुट्टी होने के कारण अधिकतर लोग घर बंद करके अपने गांव तथा घूमने के लिए अन्य स्थानों पर चले जाते हैं। इसलिए इन दिनों प्राय चोरी की संभावना बनी रहती है। उक्त पत्र के अनुसार चोरी व अन्य अपराधों पर नियंत्रण रखे जाने को लेकर इस परिसर में रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की गई है ।इसके अलावा पत्र में उक्त परिसर के सड़कों किनारे खड़े लावारिस वाहनों को उठाकर अपने अधीन लेने का भी आग्रह किया गया है। श्री चव्हाण  ने जल्द ही इन समस्याओं का निपटारा किए जाने का आश्वासन श्रीमती गायकवाड को दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?