गहमर रेलवे स्‍टेशन के पास अराजकतत्वों ने ट्रेन को डिरेल करने का किया साजिश,

By: Izhar
May 11, 2022
341

दिलदारनगर:  (गाजीपुर) प.दीनदयाल उपाध्याय दानापुर मंडल के नियंत्रण कक्ष में मंगलवार की रात उस समय हड़कंप मच गया। रेलखंड के गहमर स्टेशन के होम सिग्नल के बाद अप पटरी पर मंगलवार की रात दो जगह  रेल पटरी का पुराना टुकड़ा अराजकतत्वों लोगों द्वारा रखकर संघमित्रा एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश की।  संयोग वश उसी समय डाउन लाइन से गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर की नजर उस पर पड़ गई और उसने गहमर स्टेशन को घटना की सूचना दी नही तो किसी बड़ी घटना घटने से इनकार नही किया जा सकता है। 

जानकारी अनुसार मंगलवार की रात राजेंद्रनगर जा रही (13202) कुर्ला राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही गहमर पहुचने वाली थी कि स्टेशन से पहले ही इस ट्रेन के पायलट की नजर  रेलवे पटरी पर रखे गए पटरी के टुकड़े  पर पड़ गया। पायलट ने तत्काल इसकी जानकारी दानापुर रेल कंट्रोल के साथ गहमर स्टेशन को दिया गया। कंट्रोल की सूचना पर आनन फानन में अप संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन (12296) को करीब 9.53 पर चौसा स्टेशन खड़ा करा दिया गया और तुरंत रेल कर्मचारियों के द्वारा रेल के टुकड़े को अप पटरी से हटवा कर परिचालन को पुनः शुरू कराया गया। घटना की सूचना पर दिलदारनगर आरपीएफ उपनिरीक्षक लल्लन यादव व नवीन कुमार मौके पर पहुँचे गए । आरपीएफ के उप निरीक्षक नवीन कुमार  के साथ स्तिथि का जायजा लिया और अप  रेलवे पटरी से रेल का टुकड़ा को रेल पथ के कर्मियो से सहयोग से रेल पटरी से हटवा कर सूचना मंडल के आरपीएफ के उच्चाधिकारियो को दिया । इस सम्बंध में  गहमर के रेल पथ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार ने बताया कि इस पर दिलदाननगर आरपीएफ़ थाना में अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट की घराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आर पी एफ आरोपियों तक पहुँचने की दिशा में काम कर रही  है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?