बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में हाईवे पर पंकज सिंह फिलिंग स्टेशन (पैट्रोल पम्प)पर पचौमी गांव के पास पम्प स्वामी पंकज सिंह ने साध्वी डा0 प्राची सिंह का किया भव्य स्वागत

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 25, 2022
504


By : योगेन्द्र सिंह

बरेली : यूपी में चल रही राजतिलक 2 की तैयारीयों के विच शपथ ग्रहण समाहरोह में शामिल होने जा रही हिन्दू वादी फायरब्रांड नेता साध्वी ड़ाo प्राची सिंह का मुरादाबाद - बरेली-सीतापुर NH-24 पर जगह जगह  समर्थकों ने फूल मालाओं से किया भव्यता पूण हार्वेपर साध्वी दीदी का स्वागत    लखनऊ पहुँचने से पहले साध्वी प्राची दीदी ने फरीपुर क्षेत्र के पचौमी गाँव के समीप हाईवे पर बने इंजीनिय पंकज सिंह के पैट्रोल पम्प पर बड़ी संख्या समर्थकों के साथ बड़ी मीटिंग कर सरकार बनाने की समर्थकों बधाई दी तो श्री पंकज सिंह ने भी बड़ी गर्म जोसी के से भारी संख्या भाजपा कार्यकर्ताओं के साध्वी प्राची दीदी का फूल माला पहनाकर स्वागत पैट्रोल पम्प पर अपने समर्थकों के साथ किया इस दौरान अपने समर्थकों की खुशियां देख कर उन के साथ लम्बा समय बिताकर चाय नास्था करते हुए अपने समर्थकों का मान बडा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?