835 ली० अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 01, 2022
205

By : शाकिर अंसारी

चंदौली : तेज तर्रार थाना अध्यक्ष धानापुर सत्येंद्र विक्रम सिंह को मिली कामयाबी ‌।आपको बता दे कि थाना अध्यक्ष धानापुर जनपद में काफी सुर्खियों में रहते उनमें कार्य करने का तरीका सबसे अलग रहता है, इसी लिए हमेशा बड़े बड़े घटनो को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को सलाखो में भेज दिया है ।धानापुर इंचार्ज सत्येंद्र बिक्रम सिंह काफी ईमानदार बताये जाते है। चंदौली जिले के धानापुर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है जिसके कब्जे से एक ब्रेजा कार से 835 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।  अभिव्युक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त से पूछताछ करते हुए इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों के  संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है । बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धानापुर थाना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी जिसका नंबरUP 67X 5268 एक व्यक्ति वाहन में धानापुर की तरफ से अवैध शराब लेकर आ रहा है जो बिहार में लेकर जाएगा । इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा रमरजाय हनुमान मंदिर के सामने से धानापुर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाने लगी तभी चार पहिया वाहन सफेद रंग का ब्रेजा आकार आता हुआ दिखाई दिया । वाहन को रोकने के लिए सड़क का इशारा किया गया तो पुलिस को देख चालक वाहन मोटर वहां से भागना लेकिन पुलिस टीम द्वारा वाहन को घेर कर पकड़ लिया गया । वाहन चालक से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम हर्षवर्धन सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी ग्राम अमादपुर थाना धानापुर जनपद चंदौली बताया तथा वाहन को चेक करने पर वाहन में से 20 पेटियां रखी हुई बरामद हुई जिसमें कुल 835 लीटर अवैध शराब बरामद हुई । कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि यह शराब की पेटियां ग्राम हिरतुंगढ़ से रोशन सिंह निवासी हिरतुंगढ़ पोल्ट्री फार्म से लेकर आ रहा हूं।  रोशन सिंह व सुमित कुमार निवासी गांव हिरतुंगढ़ में  मिलकर इस व्यवसाय को करते हैं और दोनों लोगों ने ही मुझे यह शराब की पेटियां उपलब्ध कराया तथा बताया कि बिहार बॉर्डर नौबतपुर पहुंचने पर डब्ल्यू सिंह नाम के एक व्यक्ति मिलेगा उसे देना है।  अभियुक्त ने यह भी बताया कि पोल्ट्री फार्म पर और भी शराब की पेटियां रखी है अभियुक्त के बताए मुताबिक पुलिस ने पोल्ट्री फार्म पहुंची तो पुलिस को देख वहा स्थित 2 व्यक्ति भाग निकले ।  वहाँ से 41 पेटी अवैध शराब को बरामद भी किया गया  अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में धानापुर थाना अध्यक्ष सतेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि हर्षवर्धन सिंह पुत्र हवलदार सिंह को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 835 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व एक ब्रेजा कार बरामद की गई है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?