लोकतंत्र महापर्व मतदाता जागरूकता अभियान एक दिवसीय महिला टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 28, 2022
284


By :शाकिर अंसारी

चन्दौली : दुलहीपुर बी पी स्कूल मुगलसराय में महिला टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी ओपनिंग दुल्हीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नसीमुद्दीन  ने की स्पेशल अतिथि खालिद वकार  समाजसेवी थे  ओपनिंग मैच बनारस की महिला टीम और पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली की टीम के बीच हुआ जो अंतिम बाल तक चला जिसमे अंतिम में बनारस ने तनावपूर्ण क्षणों में 2 रन से हरा के विजेता बनी टॉस जीत के पहले खेलते हुए बनारस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पे 120 रन बनाए जिसमे निक्की 14 रन ,पूनम 17 रन दिक्षा 22 रन वा सायमा खान ने नाबाद 14 रन बनाए पूर्वांचल की तरफ से निहारिका , प्रिती ,और प्रगति ने एक एक विकेट लिया जवाब में पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने बिना विकेट खोए 20 ओवर में 118 रन बनाए जिसमे निहारिका ने 52 रन नाबाद बा रिद्धिमा ने नाबाद 39 रन बनाए मगर टीम को जीत नही दिला सकी विमेंस ऑफ द फाइनल निहारिका यादव को दिया गया मैच के इंपायर अरविंद कुमार वा वसीम अहमद थे  स्कोर विवेक वा मैच रेफरी अमीर शाह थे थैंक्स आयोजक मुकेश पटेल ब सचिव शौजब हुसैन ने दिया इस अवसर पे special guest सतनाम सिंह ,चंदभू हुसन मिश्र ,राजेश गुप्ता ,प्रकाश चौरसिया अमित महलकान दुर्गा प्रसाद मौजूद थे कि काफी संख्या में दर्शकों ने मैच का आनंद उठाया होली बाद इसी ग्राउंड पे दो दिवसीय टी 20 क्रिकेट का आयोजन होगा इस बात पे सहमति बनी  प्रतियोगिता ए, बी, ई, डी ,काशी स्मार्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित थी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?