14 फरवरी को संत श्री आसाराम जी बापू की प्रेरणा से मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 15, 2022
363

By : मयंक कुमार

वाराणसी : संत श्री आसाराम जी बापू की प्रेरणा से सन 2006 से पुरे विश्व में 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है। बापू जी का कहना है कि वैलेंटाइन डे  हमारी संस्कृति नहीं है इससे हमारे नौजवान गुमराह होते हैं और चरित्र भ्रष्ट होकर पतन की खाई में गिरते हैं  बापूजी ने नौजवानों को चरित्रवान बनाने के लिए और माता-पिता का आदर सत्कार हो  इसलिए इस  कार्यक्रम को सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे विश्व मे शुरू करवाया जिसका सभी नौजवान एवं  सभी माता पिता को इसका लाभ मिल रहा है। बापूजी की प्रेरणा से  वाराणसी में लगभग एक जनवरी से ही गांव गांव में मातृ पितृ पूजन का कार्यक्रम संत श्री आसाराम जी आश्रम एवं  युवा सेवा संघ द्वारा सम्पन्न किया गया। आज 14 फरवरी को वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र के अनौरा गांव में स्थित  संत श्री आसाराम जी आश्रम में मातृ पितृ पूजन का कार्यक्रम भव्यता से मनाया गया जिसका सभी नगरवासियों ने लाभ लिया एवं कार्यक्रम की सराहना की इस अवसर पर भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। बापूजी कि प्रेरणा से मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम  फरवरी महीने  के अंत तक चलता रहेगा


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?