जौनपुर:मानक के विपरित हो रहा है नाली का निर्माण

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 28, 2018
332

जौनपुर:मछलीशहर नगर के छैला मियां का पूरा मोहल्ले में हो रहे नाले के निर्माण में घोर लापरवाही की बात सामने आ रही है। जौनपुर के मछलीशहर कस्बे में मानक के विपरीत हो रहे निर्माण कार्य का परिणाम। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि स्थानीय नगर पंचायत केअधिशासी अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से 3 नम्बर का सेम ईंट व सफेद बालू से 14$1 के मसाले से निर्माण हो रहा है। कहीं-कहीं तो यह हाल है कि खर्रे ईंट की दीवाल जोड़कर ऊपर से प्लस्तर कर दिया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी से किया लेकिन उनका कहना है कि जैसे काम हो रहा है, होने दीजिये। नही तो वह भी बंद हो जायेगा। काम में हो रही लापरवाही को देखते हुये स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत किया गया लेकिन मौका-मुआयना करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं अधिशासी अधिकारी। बता दें कि उक्त नाले की 6 फीट ऊंची दीवाल जोड़ी गयी थी जो 8 ही दिन में गिर गयी। इसके बावजूद भी स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है जिसको लेकर लागों में आक्रोश है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?