इक़रा नगर की टीम ने 31 रनों से मैच जीता,पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने विजेता टीम को दिया ट्राफी, बारा के युवाओं की की सराहना।

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 07, 2022
277

By : मोहम्मद शौकत खां

बारा : गाज़ीपुर जनपद के ग्राम बारा स्थित महुआ वाली फील्ड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट काफाइनल मुकाबला बारा इकरानगर क्रिकेटक्लब बारा और बीसीसी क्रिकेट क़ल्ब बारा के मध्य शुक्रवार को खेल गया। जिसमेंइकरानगर की टीम ने 31 रनों के अंतर से मैच जीत कर ट्राफी पीआर अपना कब्जा जमालिया।इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्रीओमप्रकाश सिंह उपस्थित थे। इस फाइनल मुक़ाबले में टॉस जीत करबल्लेबाजी करने उतरी इकरा नगर की टीम निर्धारित 10 ओवर के खेल में 57 रन बनाया,जबकि बारा बीसीसी की टीम अपने निर्धारित ओवर के खेल में महज 26 आरएन पीआर ही सिमट गयी। इस प्रकार इकरा नगर की टीम ने 31 रनों के अंतर से मैच जीत केआर ट्राफी पीआर अपना कब्जा जम लिया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि बारा के युवाओं में खेल के प्रति हमेशा आकर्षण रहा है। जिसके बदौलत आज इस गाँव के दर्जनों युवा सरकारी नौकरी में  न सिर्फ कार्यरत हैं बल्कि टीम का प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र का मान व सम्मान बढ़ा रहे हैं। जो इस क्षेत्र के लिए जीआरडबल्यू की बात है। आगे कहा कि खेल भाई चारे को बढ़ाव देने का एक उत्म मध्यमहै। प्रतियोगिता में हार जीत कोई महत्व नहीं रखता, महत्व रखता है तो सिर्फ प्रतिभा का प्रदर्शन। किन्तु प्रतियोगिता में कामयाबी उसी को मिलती है जिस टीम का प्रदर्शन बेहतर होता है। इससे हार ने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए अपितु अपने खेल प्रदर्शन पर मंथन करना चाहिए, जो  भविष्य में उसके जीत के लक्ष्य में साधक सिद्ध होगा।अंत में उन्होंने ने आयोजक गण और उपस्थित जन मानस का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान आजाद खां ,पूर्व प्रधाननसन खां, शाहनवाज खां, दुर्गा चौरसिया, हेराम सिंह, डा इरफान खां, हाजी रियाज खां ,असलम खां भोलू,  जियाउद्दीन खां ,इक़बाल खां, मास्टरफैयाज खां, रोइनी प्रधान प्रतिनिधि भोला यादव,गौस खां, इम्तियाज खां, एजाज अंसारी,मोज़म्मिल खां, वसीम खां , गुफरान खां,साकिब खान रानू, अबकर खां, शानवाज़ खांआदि उपस्थित रहे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?