काग्रेंस कैम्प कार्यालय में जनरल शहनवाज खान कि मनाई गई जयंती

By: Izhar
Dec 09, 2021
240

दिलदारनगर : (गाजीपुर ) कैम्प कार्यालय दिलदारनगर में मनाई गई जनरल शाहनवाज खान की जयंती इस मौके पर अल्पसख्यक कांग्रेस के जिला ग़ाज़ीपुर चेयरमैन जावेद खान ने कहा कि जनरल शाहनवाज साहब को आज देश के युवाओं को पढ़ना होगा उन्होंने आजाद भारत में लालकिले पर ब्रितानी हुकूमत का झंडा उतारकर तिरंगा लहराने वाले जनरल शाहनवाज ही थे। देश के पहले तीन प्रधानमंत्रियों ने लालकिले से जनरल शाहनवाज का जिक्र करते हुए संबोधन की शुरुआत की थी।  इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अहमद शमशाद ने कहा कि जनरल शाहनवाज  हम सभी के प्रेणना है कहा कि महात्मा गांधी की प्रेरणा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए। 1947 में उन्हें कांग्रेस सेवादल के सदस्यों को सैनिकों की भांति प्रशिक्षण और अनुशासन सिखाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। नेताजी की ओजस्वी वाणी और जोशीले नारे ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ से प्रभावित होकर जनरल शाहनवाज के साथ सैकड़ों सैनिक आजाद हिंद फौज में शामिल हो गए। जनरल शाहनवाज को कांग्रेस सेवा दल के सेवापति के पद से नवाजा गया। वे अपने जीवन के अंतिम दिनों तक कांग्रेस सेवादल से जुड़े रहे। 1952 में पहले लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस के टिकट पर मेरठ से चुनाव जीते। इसके बाद 1957, 1962 व 1971 में भी उन्होंने मेरठ से लोकसभा चुनाव जीता। जनरल शाहनवाज 23 साल तक केंद्र में मंत्री रहे। उन्होंने रेल के अलावा कृषि, श्रम और पेट्रोलियम मंत्रालयों की बागडोर संभाली। मेरठ जैसे संवेदनशील शहर का दो दशकों से अधिक समय तक प्रतिनिधित्व उन्होंने किया, जिस दौरान शहर में न कभी कोई बड़ी हिंसा हुई, न सांप्रदायिक तनाव बढ़ा। इस  मौके पर बलवंत सिंह, अजय सिंह, यूसुफ खान ,मंजूर कुरैशी, मोज़म्मिल अंसारी, इमरान खान, आदि लोग मौजूद रहें।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?