रिक्शेवाले ने महिला का नंबर मागना पडा भारी बीच सड़क पर महिला ने की पिटाई

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 24, 2018
687

मुरादाबाद का ये ताजा मामला जानकर लड़कियों का मोबाइल नंबर मांगने वाले सड़कछाप मजनूओं ने पसीने जरूर छूट जाएंगे। जी हां यहां एक रिक्शेवाले ने महिला से नंबर मांग कर अपनी शामत बुला ली। बस फिर क्या था गुस्साई महिला ने बीच सड़क रिक्शेवाले पर चप्पलों की बरसात कर दी। मामला थाना कटघर के शिवपुरी का है। यहां दोपहर 12 बजे एक रिक्शेवाले ने महिला को शिवपुरी उतारा। जैसे ही महिला रिक्शे से उतरी रिक्शेवाला उससे मोबाइल नंबर मांगने लग गया। नंबर मांगने की बात सुनते ही महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। महिला ने आर देखा ना तार रिक्शेवाले की बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई करनी शुरु कर दी। इतना ही नहीं उसका गिरेबान पकड़ कर उसे सड़क पर घसीटने लगी। वहीं रिक्शेवाला बामुश्किल अपनी जान बचाकर रिक्शा लेकर वहां से भागा। महिला ने बताया कि ये युवक उसे पूरे रास्ते उल्टा-सीधा बोलता हुआ आ रहा था और यहां पहुँच कर मोबाइल नंबर मांगने लगा जिसके बाद उसे सबक सिखाया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?