तांबा नगरी मुरादाबाद में सर्वदल एकता मंच की बहुत ही हुई कामयाब मीटिंग

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 30, 2021
456


By.जावेद बिन अली

उत्तर प्रदेश मुरादाबाद : भारत का प्रसिद्ध तांबा एवं ब्रास का नगरी कलाकारी के लिए प्रसिद्ध मुरादाबाद में विगत दिनों *सर्वदल एकता मंच के तत्वधान में एक अहम बैठक हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में निम्न बिंदुओं जैसे वर्तमान समय में भारत की राजनीति पर एक चर्चा। भारत में किसान आंदोलन पर एक चर्चा वर्तमान समय में छोटे राजनीतिक दलों को संगठित करना। 

उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव २०२२ के संगठनात्मक ढांचे का निर्माण करना।,गरीबी. महगाई. बेरोजगारी,पेट्रोल,डीजल,गैस, महिलाओं की समस्याये आदि पर चर्चा ।

सर्वदल एकता मंच की मीटिंग मे शामिल राजनीतिक दलों व राष्ट्रीय अध्यक्षों के नाम इस प्रकार हैं।

सर्व दल एकता मंच कार्यकारिणी सूची

डॉ० अनवर सलीम संधापक व संयोजक सर्वदल एकता मंच ),महेन्द्र पासवान जी.महासचिव मंच,फरहत अली इदरीसी कोषाध्यक्ष मंच,सरदार धनभाग सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंच, सर्वदल एकता मंच 

सर्वदल एकता मंच में सम्मिलित हुई होनेवाली पार्टीयां 


राजनीतिक दलों की सूची व राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम डॉ० अनवर सलीम, राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल अमन पार्टी पार्टी, महेंद्र पासवान जी, मजदूर किराएदार विकास पार्टी,फरहत अली इदरीसी, न्यू जनता ऑटो एवं ई रिक्शा चालक ट्रेड यूनियन,शेर अली जाफरी .खुसरों सेना पार्टी,एस० पी० सिंह पाचाल राष्ट्रीय अध्यक्ष न्याय पार्टी ,शमशाद खान,डेमोक्रेटिक पार्टी सेकुलर, -अल्हज नईम अहमद साहब संरक्षक मंच, इम्तियाज हुसैन. युनाइट इडिया, ताहिर हुसैन साहब, एहसान अहमद, सम्मानित पार्टी,राजकुमार सैनी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी,हुसैन अहमद खान, समान भागीदार पार्टी,समी उल्ला अहमद, भारतीय इंसान पार्टी, नसीर अहमद इदरीसी युवाजन क्रांति पार्टी ,निसार अहमद शेख निस्वार्थ सेवा राष्ट्री सेवा पार्टी,ऐ एम दिवान प्रवक्ता (आई डी ए),हाफिज बदरुद्दीन, नेशनल रोड मेप पार्टी, डॉ० शरीफ खान एडवोकेट भारतीए इसाफ आर्मी, जनाब तनसीर खां, सर्व समाज कार्यकर्ता समिति,जनाब मुमताज आलम, अखिल भारतीय सेकुलर युवा वाहिनी,माननीय इल्यास आजमी पूर्व सांसद पीपल्स जस्टिस पार्टी, मोहतरमा कैसर जहाँ तामीरे वतन,माननीय अली अहमद नया सवेरा पार्टी,जनाब फिरोज मासूलदार, मुस्लिम सेवा संघ,माननीय अपर्णा सिंघल, (मार्गदर्शक),समता दल, 

आली जनाब सरदार जसबीर सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश नेशनल अमन पार्टी, मोहम्मद अमजद सैफी रहबर लाईफ फाउंडेशन,डॉ० युनूस इदरीसी हरित प्रदेश मुक्ति मोर्चा,नुसरत अली सैफी एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मूवमेंट, माननीय मौलाना आमीर रशादी साहब राष्ट्रीय उलेमा कोउसिल,परचम पार्टी,आल इंडिया मुस्लिम मजलिस, नेशनल लोकमत पार्टी, पीपुल्स फ्रन्ट औफ इन्डिया,आल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन,इत्तेहादे उम्मत,मुस्लिम महा सभा,भारतीए इसाफ आर्मी,इण्डियन बहुजन समाजवादी पार्टी,बेटी रक्षा दल,किसान मजदूर सभा,नौजवान महा सभा,

मीडिया महा सभा ,हाजी रियासत अली इदरीसी साहब मेरठ वाले,जन लोकमत पार्टी,माननीय शमीम अहमद साहब नागरिक एकता पार्टी, माननीय शादाब अहमद खान हम एकता मंच,मानीनय राजेश कुमार सिद्धार्थ जी पौलिटिकल जस्टिस पार्टी,माननीय आलीजनाब अकरम चौधरी विधानसभा प्रत्याशी नौगांवा सादात,अमरोहा सर्वदल एकता मंच

मीटिंग की अध्यक्षता राजकुमार सैनी पूर्व मंत्री सासद जी ने कि और संचालन डॉ० अनवर सलीम राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल अमन पार्टी व राष्ट्रीय संधापक व संयोजक ने किये l

लग भग ४८ पार्टीयों के राष्ट्रीय अध्यक्षो एवम एक दर्जन से अधीक संसथाओं व समाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया फरहत अली जी ने बोलते हुएं कहा के आनेवाला वक्त सर्वदल एकता मंच का होगा निसार अहमद शेख अध्यक्ष( N.S.R.S.P) ने कहा अब हमें सर्वदल एकता मंच को आगे बढाने की जरुरत है अकरम चोधरी साहब ने मंच को भरोसा दिलाया और उनकी सरपरस्ती मे मिटिंग का आयोजित किया गया,।  मंच उपाध्यक्ष सरदार धनभाग जी भी मिटिंग मे उपस्थित रहे और सबको आशीर्वाद भी दिया ।

सर्वदल एकता मंच जिन्दाबाद*अनवर सलीम ने कहा जो पार्टियां मंच मे आना चाहते है कोई मालूमात करना चाहतें तो बात कर सकते है जल्दी करे वक्त बहुत कम हैं। २०२२ के चुनाव में

ज्यादा जानकारी के लिए राष्ट्रीय संयोजक व संस्थापक सर्व एकता मंच से सम्पर्क करें मोo 9897565874 वाटसेप 9410058740 और जो भी अन्य पार्टियां जो देश की तरक्क़ी चाहती हैं; संविधान की इज्ज़त करती हैं; निजीकरण को रोकना चाहतीं हैं।  गरीबों की भलाई चाहती हैं। किसानों का सम्मान चाहती हैं वे सभी सम्मानित पार्टियाँ उपरोक्त फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?