रादाबाद स्मार्ट सिटी में लड़खड़ाती बिजली व्यवस्था।

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 08, 2021
364

रिपोर्ट:सुरेन्द्र सरोज

उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद में गलशहीद बिजलीघर नम्बर 05 से की जा रही अवैध रूप से विधुत आपूर्ति ने जनता को किया बेहाल आज सुबह से ही गलशहीद बिजलीघर से की जा रही है। अवैध आपूर्ति रात के समय मे भी नही मिल रही भरपूर बिजली इस उमस भरी गर्मी में बिजली की लड़खड़ाई हुई व्यवस्था ने जनता को खून के आँसू रुला डाला घरों पर लगे इन्वर्टर भी हुए खत्म जनता दिख रही है। हाल से बेहाल इस भयंकर गर्मी में गलशहीद बिजलीघर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप दिख रही है। जब इस सम्बंध में बिजलीघर पर गजराज नामक बिजली कर्मचारी से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह बिजली की लाइन में कुछ फाल्ट हो गया है। जो कि बिजली कर्मचारी ठीक नही कर पाए है जिसकी वजह से बिजली की लाइन को सीतापुरी बिजलीघर से जोड़ा गया है जिसकी वजह से बिजली की कटौती की जा रही है। स्मार्ट सिटी में लड़खड़ाती बिजली व्यवस्था स्मार्ट सिटी बनने में पैदा कर रही है मुश्किलें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?