जौनपुर-लोक जनशक्ति पार्टी ने भदोही मार्ग को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 11, 2021
207

By : मो, हारुन

जौनपुर : लोक जनशक्ति पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल गुरूवार को जिला प्रशासन से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी जौनपुर-भदोही मार्ग को सही कराने की मांग को लेकर रहा। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि जौनपुर-भदोही मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त है जहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। वैसे तो भदोही पूरे भारत में कालीन के नाम से जाना जाता है जहां तमाम बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां भी हैं। वहीं जौनपुर से भदोही जाने वालों की संख्या भी अधिक रहती है जायसवाल ने कहा कि भदोही जाने के लिये काफी समय लगता है जो काफी कष्टप्रद भी होता है। इतना ही नहीं, ऐसे में आये दिन हादसे भी होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग से ही होकर दर्शन-पूजन के लिये विंध्याचल धाम जाया जाता है। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल के साथ अंकित मौर्य, सतीश विश्वकर्मा, बिरजू यादव, कौशर रिजवी, राकेश कुमार, शमीम सहित तमाम लोग प्रमुख रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?