बदमाशो ने तमंचे के बल पर युवक से छीने रूपये पुलिस छानबीन में जुटी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 23, 2018
361

गोरखपुर में ग्राहक सेवा केन्द्र से आठ हजार रुपये निकाल कर साइकिल से घर जा रहे युवक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुपये छीन लिए और फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। गगहा क्षेत्र के सकरी गांव निवासी रवि का 18 वर्षीय पुत्र सूरज शुक्रवार की दोपहर में लखेड़ी ग्राहक सेवा केंद्र पर रुपये निकालने गया था। आठ हजार रुपये निकालकर साइकिल से घर लौट रहा था। सकरी व धर्मसेन गांव बीच बाइक पर सवार तीन युवक ने तमंचे के बल पर सूरज को रोक लिया और उसकी जेब से रुपये छीन कर भटौर गांव की तरफ फरार हो गए। सूरज ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने पिता को दी। रवि ने 100 नम्बर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सूरज ने बताया कि तीनों युवकों ने गमछा से चेहरा बांध रखा था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?