मध्य प्रदेश पुलिस स्मृति खेल प्रतियोगिता मैं भोपाल वंडर्स विजेता रही

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 31, 2021
378


By: जावेद बिन अली

 मध्य प्रदेश रायपुर :मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर आज दिनांक 29/10/2021 को मध्य प्रदेश पुलिस स्मृति खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl हांकी की पुरुष टीम भोपाल वंडर्स विजेता रही जिसने ऐशबाग सेंटर को 7-2 पराजित किया lइस अवसर पर भोपाल के प्रतिष्ठित हॉकी खिलाड़ी जिन्होंने मध्य प्रदेश का राष्ट्र स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया वह सभी मौजूद थे lजिसमें विशेषकर समीर दाद ,अल्ताफ उर रहमान, दाऊद मोहम्मद खान आदि ने खेल को खूब सराहा एवं समस्त आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि  ऐसे खेलों का आयोजन होता रहना चाहिए और मध्य प्रदेश विशेषकर भोपाल का आने वाले ओलंपिक जो 2024 में होने जा रहा है lप्रतिनिधित्व करना चाहिएl इसके लिए भोपाल के खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हैl

 

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से घर समाज राज्य एवं देश में मोहब्बत का पैगाम दे सकते हैं l

  खेल के प्रायोजक  नावेद अंसारी ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया ,साथ ही उनको उचित पुरस्कार भी दिएl इस खेल के आयोजक कलीम खान ,अंजुम खान ,जावर खान जो एक अच्छे खिलाड़ी के साथ साथ अच्छे एंपायर भी हैंl इनकी भूमिका बहुत ही अहम रही साथ ही अन्य पुराने खिलाड़ी रईस अहमद एवं आफताब खान वर्तमान समय में निरीक्षक इंदौर सभी लोग उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और पूरे समूचे भोपाल में बीते दिनों का क्लब  कल्चर तैयार करने के लिए कहा गया lताकि आपस में कंपटीशन के और भी अवसर मिल सके हैं और यहां से अच्छे खिलाड़ी पैदा हो सकें !

शासन से स्पष्ट खेल नीति निर्धारण करने की निवेदन किया गया और ढेर सारे यहां पर हॉकी ग्राउंड भी तैयार करने की मांग की गई!


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?