एक बार फिर से ९ अगस्त २१ एवं १५ अगस्त २१ को #NPS_QUIT_INDIA अखिल भारतीय ट्विटर महाअभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 06, 2021
1296


By.जावेद बिन अली 

राजस्थान जयपुर न्यू पेंशन स्कीम एंपलाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान की तरफ से अरुण मधुकर प्रेस टि्वटर प्रभारी एवं रजनीकांत दीक्षित प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी ने जॉइंट प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि गत वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता से ट्विटर पर सत्ता के गलियारों तक अपना आक्रोश पहुँचाया था । इसी क्रम में इस वर्ष भी 'भारत छोड़ो आन्दोलन' की वर्षगांठ पर ९ अगस्त २१, एवं 'स्वतंत्रता दिवस'१५ अगस्त २१, के अवसर पर दोपहर २ बजे से सांयकाल ५ बजे तक देशभर के कर्मचारी पुनः एकजुट होकर भारत सहित विश्व में १ नंबर पर हैशटैग #NPS_QUIT_INDIA को ट्रेंड करवाते हुए अपना आक्रोश सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से हुक्मरानों तक पहुँचाएंगे।

गौरतलब है कि देशभर के सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना दोबारा लागू करने की मांग को लेकर १५ अगस्त २० को हैशटैग #NPS_QUIT_INDIA को भारत में एक नंबर पर,८ जून २१ को हैशटैग #डीए_बहाल_करो को भारत में एक नंबर के साथ विश्व में ९ नंबर पर, २६ जून २१ को हैशटैग #WeWantOldPension को भारत में १ नंबर के साथ विश्व में ५ नंबर पर एवं ३० जून २१ को हैशटैग #RestoreOldPension को भारत में १ नंबर के साथ विश्व में सबसे ज्यादा ट्वीट संख्या को लेकर ३ नंबर पर ट्रेंड करवा चुके हैं जोकि देशभर के ७४ लाख सरकारी कार्मिकों का नवीन अंशदाई पेंशन योजना नामक म्यूच्यूअल फंड योजना के कर्मचारी एवं उनके परिवारों के पेंशन हितों की रक्षा करने में पूर्णतया असफल रहने के कारण स्वत: स्फूर्त विरोध का प्रकटीकरण है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?