जौनपुर दो चरवाहो सहित 70 भेड़ों की सड़क हादसों में दर्दनाक मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 30, 2021
208


by:मो॰ हारुन

जौनपुर : चंदवक थाना क्षेत्र के  आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर देर रात सड़क हादसे में ७० भेड़ों सहित दो चरवाहों की मौत हो गई। हादसा देर रात करीब तीन बजे हुए। हादसे से क्षेत्र में हलचल मच गई। घटना के कारण सड़क जहां खूनी हो गईं, वहीं देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। 

 बिहार में बाढ़ के कारण चरवाहे पूर्वी उत्तर प्रदेश में भेड़ों को चराने के लिए आ जाते हैं। इस दौरान रोहतास (बिहार) निवासी चरवाहों की चार टोलियां इसी साल जुलाई महीने में ही जौनपुर आई थीं। वे करीब सौ भेड़ों की टोली के साथ वापस घर लौट रहे थे। शुक्रवार की रात पौने तीन बजे जौनपुर जिले के थाना गद्दी मार्ग से चंदवक की ओर से गाजीपुर-सैदपुर मार्ग से बिहार अपने घर के लिए निकले थे।

 इस दौरान चंदवक गोमती पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट आ गए। इससे ७० भेड़ों के साथ दो चरवाहे राजगीर(50) निवासी छित्तन डेहरा कोचस (रोहतास) और जगदम्बा(३५ ) पुत्र रोगीपाल निवासी खजरा मोहनियां की मौत हो गई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?