मगहर में डायरिया का प्रकोप नगर की स्थिति से अनभिज्ञ ईओ को फटकार_

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 19, 2021
260

By:नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर (नवनीत मिश्र)। जिले के नगर पंचायत मगहर में संक्रामक बीमारी डायरिया तेजी से पांव पसार लिया है। जिससे नगर के लोगों में दहशत है और बीमारी से बचने के उपाय में लगे हुए हैं। अब तक लगभग ३ दर्जन से अधिक लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो की मृत्यु भी हो चुकी है। एक की शनिवार को हुई तो दूसरी रविवार की शाम को एक वृद्ध की मृत्यु हो गई।

 इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंपकर मरीजों का इलाज कर रही है। दुसरी ओर नगर पंचायत, नगर में सफाई व्यावस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए जग गई है। पूरे नगर में ब्लीचिंग का छिड़काव करने में लगी हुई है, जिससे नगरवासियों को बीमारी से बचाया जा सके। नगर में इसका सबसे अधिक प्रभाव नगर पंचायत कार्यालय के आसपास है। जहां मरीज तेजी से निकल रहें है। जिसे लेकर चिंता लोगों के चेहरे पर झलक रही।

नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला काजीपुर व इस्लामनगर का क्षेत्र पूरी तरह से डायरिया प्रभावित है। लोग  अलग अलग जगह पहुंचकर अपना इलाज करा रहे हैं। घर पर ही मरीजों को इलाज मिले, इसके लिए नगर पंचायत के मैरेज हाल में अस्थाई स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया है। जहां पर चिकित्सक डॉ० आलम हुसैन व मधुबाला मरीजों का इलाज कर रही हैं। जो गम्भीर मरीज कैम्प में पहुंच रहे हैं उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर रहे हैं।

 नगर पंचायत मगहर में फैली डायरिया की खबर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने नगर का दौरा कर अस्थाई स्वास्थ्य कैम्प में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा अधिषाशी अधिकारी ज्योतिमा वर्मा से वार्ड की परिस्थिति को जानने का प्रयास किया। जिसका वह जवाब न दे सकीं और इसके लिए उन्हें वार्ड का दौरा न करने व उसकी परिस्थिति से अवगत न होने पर कड़ी फटकार लगाई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?