पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 21, 2021
556


by : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर :  पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर गुरुवार को शहीदों का नमन किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में हुआ। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ०कौस्तुभ के नेतृत्व में शहीदों को नमन किया गया।

पुलिस की नौकरी बेहद ही चुनौतीपूर्ण होती है। जिम्मेदारियों का बोझ, अपने परिवार, रिश्तेदार, संबंधी को भूलकर करना होता है। जब अन्य लोग त्योहार मनाते हैं, तब पुलिस का जवान उनकी सुरक्षा तथा शांति के लिए पसीना बहाता है। इतना ही नहीं, राष्ट्र विरोधी ताकतों को भी मुंहतोड़ जबाव देने का काम भी जवान करते हैं।  पुलिस अधीक्षक डॉ०कौस्तुभ ने जवानों का आह्वान किया कि अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हर पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने का काम करें। थानों पर आने वालों के चेहरे खिल जाएं। साथ ही मौके पर जाकर जो सच हो उसे ही समर्थन करें। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों व जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?