To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by :मोहम्मद अफरीदी इदरीसी
दिल्ली NCR : वाइस ऑफ खाकी संगठन ट्रस्ट भारतीय पुलिस के साथ मिलकर पुलिस को सहयोग करना हर पल उनका सहयोग करना वाइस ऑफ खाकी संगठन ट्रस्ट का लक्ष्य है हम पुलिस को कैसे सहायता करें पुलिस के साथ मिलकर बेहतर काम करें जिससे हम अपने समाज की गंदगी को साफ करके एक अच्छी समाज बना सके
पुलिस का साथ देना उनका सहयोग करना बेहतर काम कैसे करें इसी मुद्दे को लेकर वाइस ऑफ खाकी संगठन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यूसुफ इदरीसी द्वारा अहम बैठक लोनी गाजियाबाद में हुई राम पार्क एक्टेंशन लोनी के पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार के समक्ष में मोहम्मद अफरीदी इदरीसी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया ।
सी आर वर्मा को कोषाध्यक्ष और अंकुर सिंघल को जिला अध्यक्ष गाजियाबाद के लिए नियुक्त किया गया मीडिया से बात करते हुए गाजियाबाद लोनी पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने कहा वाइस ऑफ खाकी संगठन ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यूसुफ इदरीसी के कथक प्रयास से पुलिस और समाज को एक नई दिशा मिल सकता है और भ्र्ष्टाचार को खत्म करते हुए स्वच्छ समाज बनाया जा सकता है वहीं राष्ट्रीय सचिव वंशिका और कोषाध्यक्ष C R वर्मा का कहना हैं की पुलिस और समाज मे जो दूरी हैं उसे हमें एक करना हैं ताकि पुलिस को कोई गलत न समझें वहीं दूसरी तरफ वॉइस ऑफ खाकी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यूसुफ इदरीसी और जिला अध्यक्ष अंकुर सिंघल ने बोले की हमारी जो टीम हैं नि.शुल्क सेवा करती हैं ।
और हमारा संगठन जरूरत मन्दो ब्लड डोनेट की अंकुर सिंघल का कहना हैं की समाज में जो गरीब और मजदूर हैं उनके लिए हम रानश पानी का इंतेजाम करवाते हैं और जो गरीब घर की लड़कियां रहतीं हैं उनके शादी विवाह में जैसे भी मदद होतीं हैं वैसे करतें हैं क्योंकि हमारी संगठन इसी लिए बनी हैं की हम सब मिल कर समाज सेवा करें समाज की और पुलिस की मदद करे यह सुन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यूसुफ इदरीसी ने बोले की मैं अंकुर सिंघल की बातों से बहोत खुश हूं चौधरी यूसुफ ने कहा की हम गरीब घर के लड़कियों का शादी का जिम्मेदार जरूर उठाएंगे इस प्रोग्राम में उपस्थित रहें लोग कुछ इस तरह थे मोहम्मद सुभान अमित कुमार शबनम कुमारी सिंह जिला सचिव सूरज पाल जैसे कई बड़े लोग मौजूद रहे और वॉइस ऑफ खाकी संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिए।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers