नई दिल्ली राजघाट पर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर,अर्धसैनिक बलों के लिए की पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 14, 2022
1474

     

By :जावेद बीन अली                    

नई दिल्ली : एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं एक्स पैरा मिलिट्री फोर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर आज दिनांक 14 फरवरी, 2022 सोमवार को राजघाट नई दिल्ली में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पूरे देश से पैरा मिलिट्री फोर्सेज के सेवारत और सेवानिवृत्त जवानों के साथ सैकड़ों एनपीएस कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए देश के अर्थ सैनिक बलों सहित 77 लाख न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को बुलंद करते हुए श्रद्धाजंलि सभा के बाद कैंडल मार्च किया। 

राज घाट नई दिल्ली में शामिल होने पहुंचे न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि हम पैरा मिलिट्री फोर्सेज के लिए पेंशन की पुरजोर मांग करते हैं सरकार को सबसे पहले इनकी पेंशन बहाल करनी चाहिए और उनके साथ देश के 77 लाख कर्मचारियों की पेंशन बहाल करनी चाहिए । प्रदेश समन्वयक विनोद चौधरी ने कहा की तथाकथित राष्ट्रभक्त तत्कालीन वाजपेई सरकार द्वारा 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त देश की सीमाओं सहित अशांत क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा करते हुए दिन-रोज शहीद होने वाले सीआरपीएफ ,बीएसएफ,असम राइफल,सीआईएसएफ,आइटीबीपी,एसएसबी,एसपीजी ,एसएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों के जवानों की पुरानी पेंशन योजना छीन कर शेयर बाजार आधारित म्यूच्यूअल फंड स्कीम थोप दी गई है जोकि सरासर अन्याय है।

कोषाध्यक्ष विजय फ़ौजदार नर बताया कि नवीन पेंशन योजना,पुरानी पेंशन योजना के मुकाबले राज्य एवं केंद्र सरकारों पर ज्यादा आर्थिक भार डाल रही है जिससे देश का विकास रुक गया है। प्रदेश महासचिव राकेश कुन्तल ने बताया कि राजघाट नई दिल्ली पर पुलवामा शहीद पैरामिलिट्री जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही,न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के आह्वान पर आज पूरे राजस्थान के 33 जिला और 300 से ज्यादा  उपखंड मुख्यालयों पर पुलवामा हमले में शहीद  जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की पुरानी पेंशन की मांग की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?