धम्मप्रवतन दीन घनसोली के उत्सव की अध्यक्षता मे स्कूली बच्चों को किताबें वितरित

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 15, 2021
247



नवी मुंबई :रिपब्लिकन सेना ऐरोली विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश वानखेड़े ने तलवली नाका में धम्मप्रवतन दीन घनसोली के उत्सव की अध्यक्षता की। इस अवसर पर रिपब्लिकन युवा सेना ने स्कूली बच्चों को किताबें वितरित की। प्रमुख  उपस्थिती नवी मुंबई जिल्हा अध्यक्ष खाजामिया पटेल, जिल्ल्हा उपअध्यक्ष नंदकुमार भालेराव  युवासेना उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राक्षे,रामजी नगर चे अध्यक्ष संतोष नरोडे, तलवली के अध्यक्ष संतोष नरोदे, घनसोली के अध्यक्ष सचिन जाधव, जितेंद्र कांबले कार्यक्रम का संचालन नोसिल नाका गोल्डन नगर के विजय घोरपड़े, संजय साल्वे, शिवशंकर कांबले, मशक अली, बालासाहेब संगारे ने किया.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?