शिरावने गांव एकता मित्र मंडल कि और से नवरात्रि उत्सव कार्यक्रम आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 15, 2021
445


नेरुल :शिरवाने गांव के एकता मित्र मंडल की ओर से पिछले२७  वर्षों से नवरात्र उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। जहां जनजागृति महिला मंडल कि और से हर साल की तरह इस साल भी महिलाओं ने नियमों के पालन के साथ हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया मंडल के अध्यक्ष, शिवसेना के पूर्व नगरसेवक ज्ञानेश्वर सुतार अपने बयान में कहा कि एकता मित्र मंडल सर्व धर्म समभाव विचार धारा के साथ पिछले २७ वर्षो से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?