जौनपुर समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सपाइयों का धरना प्रदर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 05, 2021
463


By: मो, हारून 


जौनपुर: लखीमपुर में किसानो की हत्या के विरोध में लखीमपुर जा रहे हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अलोकतांत्रिक  गिरफ्तारी एवं  सरकार की तानाशाही रवैया के विरुद्ध किसानों के समर्थन में सपा के युवा नेता आरिफ हबीब के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और इस किसान व्यापारी हत्यारी सरकार का मुखर विरोध किया।

 धरना एवं प्रदर्शन के उपरांत पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी दिया उक्त अवसर पर सपा नेता आरिफ हबीब ने कहा कि सरकार निरंतर किसान आंदोलन को कुचलने में लगी हुई है आज उस आंदोलन को कुचलने के क्रम में किसानों की हत्या करने से भी नहीं चूक रही है लेकिन किसान इस देश का अन्नदाता है समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी, है किसानों की मांगें माने जाने तक हम किसान समर्थन करते रहेंगे और हत्यारी, बर्बर सरकार का विरोध करते हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?