प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक - शिवप्रसाद

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 01, 2021
334

कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा पीटकर की गई हत्या दुर्भाग्यपूर्ण

by : शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर : उत्तरप्रदेश में आये दिन हत्या, छिनैती, अपहरण, बलात्कार, चोरी की बढ़ रही घटनाओं से व्यापारी वर्ग, आमजनता में भय का माहौल है। छोटी- मोटी घटनाएं कही-कही प्रशासन की अनदेखी के चलते भयावह हो जाती है। आज बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

ऐसे में सरकार लोगों को सुरक्षा देने का किस तरह से दावा करती है। आज प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जो शासन प्रशासन के मुँह पर एक तमाचा है। उक्त बातें उत्तरप्रदेश किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी के पूर्व वाराणसी मंडल महासचिव व युवासमाजसेवी शिवप्रसाद अग्रहरि ने सिकरारा क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में प्रेस से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक अपराधियों का तांडव चलता था, लेकिन अब जनता की सेवा भाव व सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे कुछ पुलिस कर्मी भी आश्चर्यजनक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है गोरखपुर में पुलिस कर्मियों की निर्मम पिटाई के बाद कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत हो गई, जो अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में उत्तरप्रदेश सरकार को गंभीर होकर निष्पक्ष तरीके से पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। श्री अग्रहरि ने कहा कि आज इस घटना के बाद से खाकी शर्मसार हो गई है, लोगों को वास्तव में यह विश्वास नहीं हो रहा है कि लोगों की रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस कर्मी ही एक व्यापारी के जान के दुश्मन बन गए। उन्होंने कहा कि  ऐसे घृणित अपराधों को रोकने के लिए सरकार को सख्ती बरतने की जरूरत है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?